सोमवार, 15 जून 2020

Telecentre Entrepreneur Course Registration 2020 ||

Telecentre Entrepreneur Course (TEC)

TEC मे रजिस्ट्रेशन आपको कैसे करना है इसके लिये मैंने अपने YOUTUBE CHANNEL पर एक विडियो बना दिया है इसका link निचे है |

TEC REGISTRATION VIDEO  link :-

आप इस विडियो को देख कर भी समझ सकते है की TEC का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जायेगा ||
सबसे पहले TEC मे रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको TEC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

TEC REGISTRATION :-

कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलता है | इसमें आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है | इसके लिये आपको एक पासपोर्ट फोटो को स्कैन करके रखना होता है | और किसी DOUCMENT की जरुरत नहीं पड़ती है |
आपको  Login as a ISB-General के निचे REGISTRTION लिखा है सबसे पहले इस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन मे आपको नाम, पिता का नाम, राज्य, जिला, पता और आपका मोबाइल नंबर और ईमेल id फिल करना रहता है | उसके बाद 1479.72/- आपको पेमेंट करना रहता है | पेमेंट ऑनलाइन करना रहता है | जैसे है आपका पेमेंट SUCCESS होता है तो आपको एक USER ID और PASSWORD मिल जाता है | इसमें PASSWORD आपका मोबाइल नंबर ही रहता है |

इसके बाद आप LOGIN पर क्लिक करने के बाद id और PASSWORD इंटर करने के बाद कुछ इस तरह से खुलता है |


इसमें 10 Assessments रहता है जिसे आपको कम्पलीट करना होता है | कम्पलीट करने के बाद ही आपको TEC का सर्टिफिकेट मिलता है जिस पर की सर्टिफिकेट नंबर होता है | जिसके जरिये आप लोग csc का रजिस्ट्रेशन कर सकते है |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो |

Telecentre Entrepreneur Course Questions and Answers 2020 ||

New TEC Question And Answer 2020 || दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता है की csc का रजिस्ट्रेशन करने के लिये आप लोगो को अब एक एग्जाम पास करन...