सोमवार, 15 जून 2020

Aadhaar Reprint Full Process 2020 ||

Aadhar Reprint Full Process


दोस्तों आज इस पोस्ट के माधयम से हम ये समझेंगे की अगर आपका आधार कार्ड कंही खो जाता है या ख़राब हो जाता है तो आपको अपना आधार कार्ड कैसे मिलेगा | दोस्तों आपको आपका आधार कार्ड दुबार से मिल जायेगा | आपको सिर्फ इस प्रोसेस को अच्छे से समझ लेना है | इसके लिये आपको UIDAI ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है जिसका link नीचे दिया हुआ है |

UIDAI Link :-




इस link पर क्लिक करने के बाद आधार का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा | जैसा की आपको इमेज मे दिखाया गया है | उसके बाद आपको My Aadhar पर क्लिक करना है | अब आपको Get Aadhar के नीचे Order Aadhar Reprint पर क्लिक करना रहता है | 

इस तरह का पेज ओपन हो जाता है | इसमें आपको अपना आधार नंबर डालना रहता है और सिक्यूरिटी कोड फिल करना रहता है | इसके बाद आपको ऑनलाइन 50/- रूपये का ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है | इससे आपका आधार कार्ड नया प्रिंट हो कर आपके पते पर आ जायेगा | जो पता आपकेे आधार पर पहले रहता है | उसी address पर आपका आधार कार्ड आ जायेगा | इसमें 10 से 15 दिन का समय लगता है |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो |

Telecentre Entrepreneur Course Questions and Answers 2020 ||

New TEC Question And Answer 2020 || दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता है की csc का रजिस्ट्रेशन करने के लिये आप लोगो को अब एक एग्जाम पास करन...